12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के पीछे मिली 4 महीने की बच्ची की लाश, मां के साथ सोई थी फिर… हत्या की आशंका, गांव में फैली सनसनी

Crime News: धाराशिव में 4 माह की बच्ची का गायब होने से पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। आखिर मासूम बच्ची को किसने किडनैप कर मौत की नींद सुला दिया यह बड़ा सवाल बनकर लोगों के जेहन में खलबली मचा दी है।

2 min read
Google source verification
गड्ढे ने ली मासूम की जान (photo-unsplash)

गड्ढे ने ली मासूम की जान (photo-unsplash)

Crime News: धाराशिव में 4 माह की बच्ची का गायब होने से पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। आखिर मासूम बच्ची को किसने किडनैप कर मौत की नींद सुला दिया यह बड़ा सवाल बनकर लोगों के जेहन में खलबली मचा दी है। फिलहाल पामगढ़ पुलिस गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

मासूम बच्ची की नानी जासु गोस्वामी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम गोस्वामी की शादी शहडोल में हुई है। उसकी बेटी डिलीवरी के लिए अपने मायके आई हुई है। 4 माह पहले डिलीवरी हुई थी। तब से अब तक मायके में ही रह रही है। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे उसकी मां पूनम बच्ची को अपने पास लेकर सोई हुई थी।

वहीं तबियत खराब होने पर महिला भी गोली खाकर सो गई। इस दौरान क्या हुआ कुछ पता नहीं चला, जब पूनम सोकर अचानक उठी तो पास में बिस्तर में चार माह की बच्ची नहीं थी। बच्ची को खोजने लगी, अपने पास नहीं मिलने पर मां जासु गोस्वामी के पास जाकर पूछने लगी। फिर परिजन आसपास खोजबीन करने लगे। कहीं पता नहीं चला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

हत्या की आशंका

घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। इसी दौरान आसपास तलाश करने पर घर के पीछे 2 फीट गहरे गड्ढे के पानी में तैरता हुआ शव बरामद किया गया। शव को देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फॉरेसिंक टीम भी जांच में जुटी हुई। मां के पास से बच्ची कैसे पीछे खेत में पहुंची। यह एक रहस्य बना हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण कर हत्या की गई होगी और शव को फेंक दिया गया होगा। फिलहाल पामगढ़ पुलिस जांच में जुटी है।

खेत में बच्ची की लाश बरामद की गई है। आसपास सीसी टीवी खंगाली जा रही है। फॉरेसिंक टीम भी जांच कर रही है। जांच के बाद भी खुलासा हो पाएगा। - मनोहर सिन्हा, थाना प्रभारी पामगढ़