
खेत में दवा छिड़कने के बाद युवक की मौत (Photo source- Patrika)
Murder Case: थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने नवविवाहिता की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। महिला की हत्या उसी के पति ने ही की थी। घटना ग्राम छतौद में हुई थी। मृतिका नवविवाहिता होने के साथ 7 माह की गर्भवती थी। शारीरिक संबंध के लिए मना करने पर आरोपी पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी का खून लगा टी-शर्ट जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने मृतिका के परिजनों व ग्राम निवासियों से विस्तृत पूछताछ की। मृतिका के पति प्रदुम निर्मलकर पर सभी ने शंका जाहिर की। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपी प्रदुम निर्मलकर पिता श्याम लाल निर्मलकर 24 साल ग्राम छतौद थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का निवासी है।
मृतका का भाई रोहा राम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उनका दामाद बहन सुरूज के साथ दो-तीन बार पूर्व में मारपीट की थी। सामाजिक स्तर पर समझौता कराने के बाद बहन को रखा था। उसके बाद भी उसकी बहन फोन से पति के द्वारा झगड़ा विवाद करने के बारे में बताती थी। इस पर उन्होंने बहन की मृत्यु पर संदेह व्यक्त किया। मामले में मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराई गई।
शव निरीक्षण, सूचक व परिजनों के कथन और मृतिका के पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु दम घुटने से होना और प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया गया।
Updated on:
12 Jul 2025 11:40 am
Published on:
12 Jul 2025 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
