PM Modi Cabinet 3.0: बिलासपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित तोखन साहू ने रविवार देर शाम केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली।
PM Modi Cabinet 3.0: बिलासपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित तोखन साहू ने रविवार देर शाम केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली। उनके गांव डिंडौरी से बिलासपुर तक दिवाली के रूप में आतिशबाजी की गई। एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। उनके परिजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग, गुलाल और डांस कर खुशियां मनाई।
तोखन साहू पहली बार चुनाव लड़कर (PM Modi Cabinet 2024) संसद पहुंचे और सीधे मंत्री बने हैं। वे बिलासपुर सीट से केंद्र में राज्य मंत्री बनने वाले दूसरे सांसद हैं। इनका जन्म ग्राम डिंडौरी, जिला मुंगेली में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ । उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है।
तोखन साहू के छोटे भाई पोखन साहू ने कहा कि बड़े भैया मंत्री बनकर क्षेत्र का विकास बेहतर ढंग से करेंगे। गौरतलब है कि चार भाइयों में तोखन साहू सबसे बड़े हैं। उनसे छोटा भाई पोखन साहू कोयलारी हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य हैं। तीसरे नंबर के भाई रमेश साहू किसान हैं। और छोटा भाई ताकेश्वर साहू अकांउटेट है। तोखन की बेटी हिमानी साहू और बेटा निखिल साहू दोनों बीएससी कर चुके हैं। निखिल पीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सीटों में से एक बिलासपुर लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा के तोखन साहू ने जीत हासिल की है। उन्होंने 1 लाख 64 हजार 558 वोटों से जीत हासिल की है। तोखन को कुल 7 लाख 24 हजार 937 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 5 लाख 60 हजार 379 वोट मिले हैं।]
साहू ने भाजपा को बिलासपुर में 7वीं बार जीत दिलाई है। इस तरह जीत का अंतर 1 लाख 64 हजार 558 रहा। साहू के कुल वोट का प्रतिशत 53.25 और यादव का 41.16 प्रतिशत रहा। इस बार यहां से भाजपा के किसान नेता तोखन साहू और कांग्रेस के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव के बीच सीधी टक्कर थी।