Holi 2025: बिलासपुर जिले में होली पर्व पर शहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है।
Holi 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में होली पर्व पर शहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है। होली के दिन शुक्रवार को पानी की सप्लाई तीन बार की जाएगी। आमतौर पर सुबह और शाम पानी दिया जाता है, लेकिन इस बार दोपहर 1:30 बजे भी नलों में पानी आएगा।
नगर निगम कमिश्नर ने पानी की अधिक जरूरत को देखते हुए जल विभाग को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। जल विभाग की टीमें सप्लाई व्यवस्था पर निगरानी रखेंगी, ताकि किसी भी इलाके में पानी की कमी न हो। गौरतलब है कि रंगों का पर्व होली पर दिनभर लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं। इसके चलते पानी की खपत बढ़ जाती है।
होली पर्व के दौरान सिस में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बैठक हुई। डॉ. रमणेश मूर्ति ने आपातकालीन सेवाओं के लिए डॉक्टरों और स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। सभी चिकित्सा एवं सहायक स्टाफ से संपर्क सूत्र चालू रखने, दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के विशेष इंतजाम करने की बात की गई। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक सिस डॉ. लखन सिंह, परिचारिका अधीक्षक, सभी विभागाध्यक्ष, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय और हाउसकीपिंग स्टाफ मौजूद रहा।