बिलासपुर

7 साल से फरार चिटफंड के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, 4.27 करोड़ रुपए की कर चुका है ठगी..

CG Fraud News: बिलासपुर जिले में रतनपुर पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चिटफंड कंपनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चिटफंड कंपनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी देशभर में निवेशकों से धोखाधड़ी कर हजारों करोड़ रुपए हड़प चुके हैं। उनके खिलाफ भारत के कई राज्यों में धोखाधड़ी के अपराध दर्ज हैं।

CG Fraud News: धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक मौर्या एन्क्लेव, दिल्ली निवासी गुरमीत सिंह (60 वर्ष) और गुरुग्राम, हरियाणा निवासी सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस को पता चला कि गुरमीत सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य किसी अन्य मामले में जेल में बंद हैं।

न्यायालय से अनुमति लेकर उन्हें रिमांड पर लिया गया और पूछताछ में उन्होंने पीएसीएल कंपनी के जरिए पूरे भारत में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश कराने की बात स्वीकार की। इस मामले में पहले ही डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह, अनिल चौधरी, सिकंदर सिंह ढिल्लन और जोगिंदर टाइगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

ऐसे देते थे लालच

पीएसीएल कंपनी ने देशभर के निवेशकों को 5 साल में रकम दोगुनी करने और अधिक ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपए जमा कराए। वर्ष 2018 में रतनपुर निवासी अनिल मधुकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि 1449 निवेशकों से कुल 4.27 करोड़ रुपए की ठगी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों को बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, सहायक उपनिरीक्षक उदयभान सिंह, आरक्षक संजय यादव और विजेंद्र रात्रे का विशेष योगदान रहा। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Updated on:
25 Mar 2025 10:52 am
Published on:
25 Mar 2025 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर