बॉलीवुड

Aishwarya Rai की इस सेल्फी ने हेटर्स की बोलती की बंद, तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों पर अब विराम लग जाएगा। ऐश्वर्या ने एक ही सेल्फी से हेटर्स की बोलती बंद कर दी है।

2 min read
Dec 06, 2024
Aishwarya Rai Bachchan (Photo-IANS)

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के बेस्ट कपल कहलाते हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय। इन्हें देख हमेशा दूसरे कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स मिलते रहे हैं। मगर बीते कुछ दिनों से इनके तलाक की खबरें आ रही थीं।

इससे न सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि उनके फैंस भी परेशान थे। सब इसी असमंजस में थे कि क्या दोनों सच में अलग हो गए हैं या नहीं। मगर आज ऐश्वर्या राय ने सभी अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने अपने पति अभिषेक बच्चन और मां के साथ एक सेल्फी ली। यही सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट फोटो

इसने तलाक की अफवाह फैला रहे लोगों की जुबान पर ताला लगा दिया है। ये तस्वीरें मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस सेल्फी को ऐश्वर्या राय ने लिया है। इसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी मां बृंदा राय सभी साथ दिख रहे हैं।

आयशा जुल्का ने भी दिया सुबूत

इस फोटो को देखकर फैंस ने चैन की सांस ली है। लोग कमेंट में कह रहे हैं कि शुक्र है दोनों के बीच सब ठीक है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनु ने लिखा- बहुत प्यार की गर्माहट। इनके अलावा फेमस एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ एक सेल्फी शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में ये तस्वीरें डाली हैं।

ये तस्वीरें गवाह हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों साथ हैं।

Also Read
View All

अगली खबर