Amitabh Bachchan Poem: मदर्स डे के दिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मां के नाम एक कविता लिखी। उन्होंने एक वीडियो बनाकर इस कविता को शेयर किया। कविता पढ़ते हुए वो बेहद भावुक हो गए थे।
Amitabh Bachchan Poem: बिग भी ने एक वीडियो शेयर करते हुए मदर्स डे विश किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि मां का दिन हर दिन होता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
देशभर में रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी सेलेब्स ने भी अपनी मां से जुड़ी तमाम तरह की यादें वीडियोज या फोटोज के माध्यम से शेयर कीं। हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी मां को याद किया। उन्होंने मां के लिए एक कविता का पाठ किया। कविता पढ़ने का ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘मां! हमारा पहला शब्द जो हम बोलते हैं, और जो अनंत तक रहता है।’
उन्होंने अपने ब्लॉग में भी लिखा, ”हर दिन मां का दिन होता है” यानी हर दिन मदर्स डे है। इस कैप्शन के साथ उन्होंने ‘जलसा’ में उनसे मिलने आए फैंस के साथ वाली तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट मां को दिया।
अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कुछ लिखते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर वीडियो में शेयर की। इसमें वो मां के साथ खड़े होकर फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।