बॉलीवुड

मुश्किल दौर में Amitabh Bachchan ने दिया अभिषेक का साथ, लेटेस्ट पोस्ट में हिंट देते हुए लिखा- तुम बहुत…

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक पोस्ट में अभिषेक बच्चन के बारे में बात की। उनके लिए एक खास नोट भी लिखा है एक्टर ने।

2 min read
Dec 05, 2024

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की लाइफ में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय के साथ उनके तलाक की अफवाह खबरों में छाई है तो दूसरी तरफ उनकी फिल्में कुछ अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर रही हैं बॉक्स ऑफिस पर।

मुश्किल के इस दौर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बेटे का साथ दिया है। उन्होंने अभिषेक के लिए एक स्पेशल ट्वीट भी किया है। ये पोस्ट अब ट्विटर यानी एक्स पर वायरल है।

दरअसल, अभिषेक बच्चन की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उनकी आखिरी फिल्म घूमर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हाल ही में अभिषेक बच्चन की मूवी आई वांट टू टॉक रिलीज हुई है।

अमिताभ ने बेटे के लिए किया पोस्ट

इसे अच्छे रिव्यू तो मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चला। इसलिए बेटे को चीयर करने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- "गहन और योग्यता से भरा हुआ .. आपकी मानवता और आई वांट टू टॉक में एक अभिनेता के रूप में किसी भी घमंड से दूर रहना, यही आपको श्रेष्ठ बनाता है !! ईश्वर की कृपा, दादा जी दादी का आशीर्वाद और पूरे परिवार का स्नेह और प्यार, सदा! अच्छेई का परिणाम अच्छा होता है! और तुम बहुत अच्छे हो।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें अमिताभ बच्चन अपने बेटे के सबसे बड़े आलोचक और चीयरलीडर रहे हैं। वो उनके लिए हमेशा कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। इसके पहले भी उन्होंने अभिषेक की मूवी के बारे में लिखा था।

मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे

तब उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था-"जादुई है इन शब्द .. मेरा प्यार आशीर्वाद और भी बहुत कुछ .." उन्होंने हिंदी में आगे कहा, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। अभिषेक मेरे बेटे हैं; मेरे उत्तराधिकारी (मेरा बेटा, बेटा होने से वह मेरा उत्तराधिकारी नहीं बन जाता; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। अभिषेक मेरा बेटा है, मेरा उत्तराधिकारी है)।"

Updated on:
05 Dec 2024 01:16 pm
Published on:
05 Dec 2024 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर