अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की खबरें के बाद अब एक्ट्रेस के पापा और एक्टर चंकी पांडे आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आए हैं। उन्होंने बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज शेयर की है, जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए हैं।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो चुका है। इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने की थी। इस बीच अनन्या पांडे के पिता और एक्टर चंकी पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि अनन्या और आदित्य का ब्रेकअप हुआ है या नहीं। दरअसल, चंकी पांडे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो गोवा की हैं और इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी नजर आ रहे हैं।
चंकी पांडे ने गोवा की एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें एक फोटो में वह आदित्य रॉय कपूर के साथ सेल्फी ले रहे हैं। इन सभी फोटोज में चंकी पांडे का लुक काफी बदला हुआ है। उनकी नई हेयरस्टाइल उन पर काफी सूट कर रहा है। चंकी और आदित्य की ये फोटोज हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान की हैं।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ढाई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल कपल की ट्रिप की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं, लेकिन दो महीने पहले ही इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई, जिससे फैंस को काफी हैरानी हुई थी।