बॉलीवुड

Baaghi 4 Movie: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का दमदार पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में दिखे एक्शन स्टार

Baaghi 4 Movie: टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ में एक अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। अपने जन्मदिन पर उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक दमदार पोस्टर शेयर किया है।

less than 1 minute read
Mar 02, 2025
baaghi 4 new poster

Baaghi 4 Movie: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का नया पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में टाइगर सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खून के निशान हैं और उनकी आंखों में निडरता झलक रही है।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-"जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया, वही अब मेरी पहचान बदल रही है।"

फैंस और सेलेब्स ने किया ऐसे रिएक्ट

'बागी 4' के नए पोस्टर को देखकर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी उत्साहित नजर आए। अभिनेत्री मौनी रॉय ने लिखा, "डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फायर इमोजी डाले।" टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, "जन्मदिन का बेस्ट तोहफा।" अभिनेता दर्शन कुमार ने लिखा, "किलर, जन्मदिन मुबारक भाई।"

कल ही टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता अपनी टीम के साथ केक काटते और हंसी-मजाक करते नजर आए। अमित ने शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- “हैप्पी बर्थडे भाई।” वीडियो में टाइगर टीम के साथ हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए।  

‘बागी 4’ की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदारों में हैं। इसके निर्देशक ए. हर्षा हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट) ने प्रोड्यूस किया है। ये 5 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म

इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ‘हाउसफुल 5’ में भी नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और अन्य बड़े सितारे शामिल होंगे। 

Updated on:
02 Mar 2025 02:31 pm
Published on:
02 Mar 2025 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर