Bobby Deol Son Debut: बॉबी देओल के बेटे आर्यमान और धरम का बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके बारे में बॉबी ने खुलकर बात की है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।
Bobby Deol Son Debut: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल को हाल ही में कंगुवा और डाकू महाराज जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करते हुए देखा गया। उन्होंने खुलासा किया है कि उनके दोनों बेटे आर्यमान और धरम भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों बेटे फिलहाल कई निर्देशकों और फोटोग्राफरों के साथ काम करके अपने अनुभव को बढ़ा रहे हैं।
बॉबी देओल ने कहा कि हालांकि उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें एक्टिंग की राह पर चलने से नहीं रोके। उन्होंने कहा- "मैंने अपने बच्चों को कभी भी एक्टर बनने के लिए मना नहीं किया। मैं चाहता था कि वे पढ़े, लिखे और अपनी समझ बढ़ाएं।"
उन्होंने आगे कहा- “मैंने कहा पढ़ो, आप कुछ और करो लेकिन मैं ये नहीं कह रहा कि आप कुछ और ही करो। मैंने उनको कभी रोका नहीं कि एक्टर बनना है तो बानो। मैंने ये नहीं बोला की मत बनो।”
बॉबी ने अपने बचपन के बारे में भी बात की और बताया कि उनका परिवार फिल्मी माहौल से बहुत दूर था। उनके घर में न तो फिल्मी पार्टियां होती थीं और न ही फिल्मों की बातें की जाती थीं। वो अपने पिता धर्मेंद्र की सफलता को देखकर हैरान हो जाते थे, क्योंकि उन्हें अपने पिता से बहुत प्यार मिलता था।
बॉबी देओल जल्द ही साउथ फिल्म हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 में नजर आएंगे। ये एक ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही भी दिखाई देंगी। ये फिल्म 17वीं शताब्दी के मुगल साम्राज्य पर आधारित है और 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।