बॉलीवुड

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पिता से खाती थीं खौफ, बोलीं- पापा ने खाने की टेबल से उठा दिया था

अनुष्का ने कहा, "मुझे लगता है कि ये चीजें महत्वपूर्ण हैं। हम अपने माता-पिता द्वारा हमारे लिए किए गए कामों को महत्व देते थे। आर्मी बैकग्राउंड की वजह से घर में कड़े नियम थे।

2 min read
Sep 06, 2024

Anushka Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में अनुशासन वाली दिनचर्या को अपनाया और इसका क्रेडिट अपने माता-पिता और अपनी आर्मी बैकग्राउंड को दिया। हाल ही में अनुष्का मुंबई में एक कार्यक्रम में मौजूद थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान, उनको जीवन में अनुशासन बनाए रखने के बारे में बात करते हुए सुना गया।

सेना अधिकारी कर्नल अजय कुमार शर्मा की बेटी अनुष्का ने कहा, "मुझे लगता है कि एक चीज जो मेरे माता-पिता ने बहुत स्वाभाविक रूप से की और मुझे लगता है कि क्योंकि मैं एक आर्मी बैकग्राउंड से हूं, इसलिए हमने बहुत अनुशासन भरा जीवन जिया। उदाहरण के लिए, अगर हम खाने की मेज पर बहुत नखरे करते थे और कुछ खाना नहीं चाहते थे तो हमारे पिताजी हम पर चिल्लाते नहीं थे, वह कहते थे कि, 'प्लीज तुम चले जाओ, लेकिन जब तुम भूखे हो तो यही खाओगे'।

रब बना दी जोड़ी से अनुष्का ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू

अनुष्का ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ये चीजें महत्वपूर्ण हैं। हम अपने माता-पिता द्वारा हमारे लिए किए गए कामों को महत्व देते थे। इसने वास्तव में मुझे चीजों की बहुत सराहना करना सिखाया है।" बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने 2008 में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अभिनय की शुरुआत की और यशराज फिल्म्स की रोमांस फिल्म 'बैंड बाजा बारात' और 'जब तक है जान' में एक्टिंग से प्रसिद्धि पाई।

अनुष्का 'बदमाश कंपनी', 'पटियाला हाउस', 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल', 'मटरू की बिजली का मंडोला', 'पीके', 'एनएच 10', 'बॉम्बे वेलवेट', 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह 'ऐ दिल है मुश्किल', 'सुल्तान', 'जब हैरी मेट सेजल', 'संजू', 'सुई धागा' फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

6 साल पहले आईं थी फिल्मों में नजर

अनुष्का आखिरी बार 2018 की कॉमेडी ड्रामा 'जीरो' में नजर आई थीं, जिसे हिमांशु शर्मा ने लिखा था, आनंद एल राय ने निर्देशित किया था और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

वह पीरियड हॉरर फिल्म 'बुलबुल' की निर्माता थीं, जिसे अन्विता दत्त ने लिखा और डॉयरेक्ट किया था। इसमें अविनाश तिवारी, पाओली डैम, राहुल बोस और परमब्रत चट्टोपाध्याय के साथ मुख्य भूमिका में त्रिपती डिमरी ने काम किया था।

अनुष्का की अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है। जो झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसको अभिषेक बनर्जी ने लिखा है और प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है। इसमें अनुष्का, दिव्येंदु भट्टाचार्य, रेणुका शहाणे, अंशुल चौहान, कौशिक सेन, महेश ठाकुर हैं।

Published on:
06 Sept 2024 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर