Chandu Champion Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।
Chandu Champion Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। हालांकि काफी बज के बाद ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो पहले दिन इसकी धीमी शुरुआत हुई लेकिन फिर वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। तब से ये फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कारोबार किया है?
फिल्म की कमाई की बात करें को सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 9.75 करोड़ रुपए, चौथे दिन 5 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 3.00 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 6 दिनों का कुल कारोबार अब 32.75 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, 5वें दिन किया धांसू कलेक्शन
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज ने अहम रोल प्ले किया है।