CM Yogi Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कहानी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। मेकर्स ने ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
AJEY The Untold Story Of A Yogi: उत्तराखंड के छोटे से पंचूर गांव से लेकर गोरखपुर और फिर वहां से लखनऊ तक का सफर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आसान नहीं रहा। उनकी जिंदगी से जुड़ी सत्य घटना पर आधारित आगामी फिल्म ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का फर्स्ट लुक बुधवार को जारी कर दिया गया है। जी हां CM Yogi पर बन रही बायोपिक बहुत जल्द बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बायोपिक बन रही है। जिसमें एक्शन और सत्ता का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा लिए गए निर्णय और माफियाओं पर एक्शन, सामाजिक लड़ाई की कहानी देखने को मिलेगी।
पोस्टर में योगी आदित्यनाथ की झलक दिखाई गई है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती वर्षों, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने के उनके फैसले और एक राजनेता और नेता के रूप में उनके विकास को दिखाया गया है।
यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है और ड्रामा, इमोशन, एक्शन और त्याग का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन का वादा करती है।
फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह, राजेश खट्टर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे, फोटोग्राफी के निर्देशक विष्णु राव और प्रोडक्शन डिज़ाइनर उदय प्रकाश सिंह ने लिखी है।
जानकारी के मुताबिक सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले रितु मेंगी द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।