बॉलीवुड

एजाज खान हो सकते हैं गिरफ्तार, अश्लील वीडियो से जुड़ा है मामला

Ejaz Khan Adult Video: अभिनेता एजाज खान अश्लील वीडियो मामले में गिरफ्तार हो सकते है। कोर्ट ने आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

2 min read
Aug 06, 2025
Ajaz Khan (Image: Actor's Instagram)

Ejaz Khan: बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान को बड़ा झटका लगा है। उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे एक मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

यह मामला ऑनलाइन अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने कहा कि एजाज खान को जांच एजेंसी ने दो बार नोटिस भेजे, लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए। कोर्ट का मानना है कि डिजिटल सबूत इकट्ठा करने के लिए एजाज से पूछताछ जरूरी है, इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।

ये भी पढ़ें

Sholay: 50 साल बीत जाने के बाद भी ‘शोले’ फिल्म के बारे में लोग अब भी नहीं जानते ये बातें

क्या है अश्लील वीडियो मामला?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, एजाज खान पर शिकायतकर्ता और उनके परिवार को निशाना बनाकर आपत्तिजनक वीडियो सर्कुलेट करने और धमकी देने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि एजाज ने उन्हें और उनकी बेटी के खिलाफ अश्लील वीडियो अपलोड किए।

पुलिस ने यह भी बताया कि एजाज को जांच में शामिल होने के लिए दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया।

एजाज के वकील का दावा: झूठा फंसाया गया

एजाज खान के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुवक्किल को झूठा फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का बेटा एक यूट्यूबर है, जो अपने वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एजाज खान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कोर्ट ने इन तर्कों को स्वीकार नहीं किया और एजाज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

एजाज की गिरफ्तारी!

कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा है कि डिजिटल मामलों में सबूत जुटाने के लिए आरोपी की मौजूदगी जरूरी होती है और एजाज खान द्वारा जांच में सहयोग न करना उनके खिलाफ गया है।

इस मामले में अब दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, जिसमें एजाज की गिरफ्तारी की संभावना भी शामिल है।

यह मामला सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट के दुरुपयोग और ऑनलाइन धमकियों से जुड़ा है, जो तेजी से बढ़ते हुए मामलों में से एक है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद एजाज खान की कानूनी परेशानियां और गहरी होती नजर आ रही हैं।
इधर, जांच एजेंसियां इस केस से जुड़े अन्य सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें

फराह खान का खुलासा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किसे दी चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर