War-2 Movie Update: अभिनेता आशुतोष राणा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में कर्नल सुनील लूथरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। वे जल्द ही वॉर-2 और अल्फा में नजर आएंगे।
War-2 Movie Update: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों वॉर-2 और अल्फा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब इस सीरीज का अहम हिस्सा रहे आशुतोष राणा की वापसी की खबर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। उन्होंने खुद कंफर्म किया है कि वह इन दोनों फिल्मों में कर्नल सुनील लूथरा के रूप में फिर नजर आएंगे।
आशुतोष राणा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका किरदार इस यूनिवर्स की रीढ़ है। इसलिए वह वॉर 2 में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और एनटीआर जूनियर के साथ नजर आएंगे। वहीं पहली फीमेल-सेंट्रिक स्पाई फिल्म अल्फा में भी उनकी भूमिका बरकरार रहेगी, जिसमें आलिया भट्ट और शारवरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
आशुतोष राणा लंबे समय से इस यूनिवर्स का हिस्सा रहे हैं। वह 2019 में आई वॉर और 2023 की ब्लॉकबस्टर पठान में कर्नल सुनील लूथरा के किरदार में नजर आए थे। अब उन्होंने कंफर्म किया है कि वह इस किरदार को वॉर 2 और अल्फा में भी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्नल लूथरा इस यूनिवर्स की एक अहम कड़ी है और यही वजह है कि वह इसमें लगातार नजर आ रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा में सरसेनापती हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाया हैं, जिसे काफी सराहा गया। इसके अलावा वह लवयापा नाम की रोमांटिक कॉमेडी में भी नजर आए जिसमें खुशी कपूर और जुनैद खान ने डेब्यू किया।
बता दें, अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और YRF द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रिलीज यशराज स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रा दिवस के मौके पर रिलीज होगी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि अल्फा 25 दिसंबर 2025 को आएगी, जो इस यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म होगी। इसे शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं।