War 2: ‘वॉर 2’ को लेकर बड़ी अपटेड सामने आई है। खबर है कि ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा। आईये जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है…
War 2 Update: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों खबर फैली हुई है कि ‘वॉर 2’ में शाहरुख खान का कैमियो होगा। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली दफा साथ दिखाई देने वाले हैं। इन दोनों को पर्दे पर पहली बार साथ में भिड़ते हुए देखने के साथ-साथ दर्शक मेगा कैमियो के लिए भी एक्साइटेड हैं, जो शाहरुख खान का बताया जा रहा है। इस खबर के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया कि पठान और ऋतिक रोशन की जोड़ी भी पहली बार देखने को मिलेगी। इसमें शाहरुख खान कैमियो करेंगे। अब वॉर 2 में शाहरुख खान का कैमियो है या नहीं आईये बताते हैं…
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्माण यशराज बैनर कर रहा है। वॉर के डायरेक्शन की जिम्मेदारी यशराज बैनर ने अयान मुखर्जी को दी है, जिनकी आखिरी फिल्म ब्रह्मास्त्र को दर्शकों से काफी तारीफें मिली हैं। अयान मुखर्जी वॉर 2 की शूटिंग दुनिया की अलग-अलग जगहों पर कर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स इन दोनों स्टार्स के बीच मेगा एक्शन सीन्स शूट कर रहे हैं, जो दर्शकों को चौंका देंगे। अब खबर है कि वॉर 2 में शाहरुख खान का कैमियो होगा। तो बता दें ऐसा नहीं है वॉर 2 में शाहरुख खान का कैमियो नहीं है। वहीं, इसी पर एक अपडेट और आ रहा है।
बता दें, फैंस इस खबर को सुनने के बाद जरूर उदास होंगे, लेकिन फिल्म ‘वॉर 2’ के दौरान शाहरुख खान दिखाई तो देंगे लेकिन ये कैमियो नहीं होगा। असल में फिल्म के मेकर्स ने वॉर 2 में शाहरुख खान को रखने का फैसला लिया है लेकिन वो पोस्ट क्रेडिट सीन्स के दौरान दिखाई देंगे। अगर आपने टाइगर 3 देखी है तो उसका अंत भी याद होगा। मेकर्स ने ऋतिक रोशन की झलक पोस्ट क्रेडिट सीन्स में दिखाई थी और दर्शकों को अंदाजा दिया था कि ऋतिक रोशन 'वॉर 2' में किस मिशन पर होंगे। कुछ इसी तरह से 'वॉर 2' में पठान पोस्ट क्रेडिट सीन्स में आएगा और दर्शकों को पठान 2 के मिशन के बारे में बताएगा।