Jatt and Juliet 3 Release Date: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की अपकमिंग मूवी 'जट्ट एंड जूलियट 3' की रिलीज डेट और ट्रेलर जारी हो गया है।
Jatt and Juliet 3 Release Date: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट और ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म का नाम है 'जट्ट एंड जूलियट 3', जो कि 2012 में आई फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' का तीसरा पार्ट है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा हैं। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री शानदार दिखाई गई है।
फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' सिनेमाघरों में 27 जून, 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म के पहले 2 पार्ट का डायरेक्शन भी अनुराग ने ही किया था। बॉक्स ऑफिस पर 'जट्ट एंड जूलियट' के हिट होने के बाद 2013 में इसका सेकेंड पार्ट आया था।
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार, 'मिर्जापुर 3' इस दिन OTT पर होगी रिलीज, बस 23 दिन करना होगा वेट