बॉलीवुड

जया बच्चन ने ठुकरा दी थी Rekha की फिल्म ‘सिलसिला’, इनके कहने पर की मूवी, रखी ये शर्त

Silsila Movie: अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा तीनों फिल्म सिलसिला में साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म आज भी दर्शकों को पसंद आती है, लेकिन इस मूवी को करने से पहले जया बच्चन ने इंकार कर दिया था। चलिए बताते हैं क्यों और किसके कहने पर जया मूवी में काम करने को हुई तैयार।

2 min read
Mar 19, 2025
silsila movie

Silsila Movie Controversy: बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के रिश्तों की चर्चा हमेशा से रही है। लेकिन क्या जया बच्चन रेखा को पसंद नहीं करती थीं? लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी के मुताबिक, ये सच है।

उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में फिल्म ‘सिलसिला’ (1981) के सेट पर हुए घटनाक्रम के बारे में बताया और बताया कि जया बच्चन इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थीं।

सिलसिला मूवी

अमिताभ-जया की पहली मुलाकात कैसे हुई?

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ (1971) के सेट पर हुई थी। पहले इस फिल्म में अमिताभ को कास्ट किया गया था, लेकिन उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें हटा दिया गया। बाद में, जब दोनों ने फिल्म ‘एक नजर’ में साथ काम किया, तब उनके बीच प्यार हुआ।

जया बच्चन ‘सिलसिला’ क्यों नहीं करना चाहती थीं?

हनीफ जावेरी के अनुसार, जया बच्चन को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थीं। जब ‘सिलसिला’ के लिए कास्टिंग हुई, तो जया ने साफ कह दिया कि वो ये फिल्म नहीं करेंगी। हालांकि, संजीव कुमार, जिन्हें जया अपना भाई मानती थीं, उन्होंने उन्हें इस फिल्म के लिए मनाया।

संजीव कुमार ने जया से कहा, "मैं भी इस फिल्म में हूं, आप मना क्यों कर रही हैं?"तब जया बच्चन एक शर्त पर तैयार हुईं वो ये कि जया हर दिन सेट पर मौजूद रहेंगी, चाहे उनका कोई सीन हो या न हो।

क्या ‘सिलसिला’ की कहानी अमिताभ-रेखा-जया की असली कहानी थी?

लोगों का मानना है कि ‘सिलसिला’ की कहानी अमिताभ, जया और रेखा के रियल लाइफ लव ट्रायंगल पर आधारित थी। हालांकि, हनीफ जावेरी के अनुसार, यह पूरी तरह सच नहीं है। लेकिन इस फिल्म की कास्टिंग और जया बच्चन की मौजूदगी ने इसे और भी चर्चित बना दिया। ‘सिलसिला’ को हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित लव ट्रायंगल फिल्मों में गिना जाता है।  

Published on:
19 Mar 2025 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर