The Buckingham Murders Release Date: 'क्रू' के बाद करीना कपूर की एक और फिल्म आने वाली है, जिसका नाम 'द बकिंघम मर्डर्स' है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
The Buckingham Murders Release Date: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज डेट की जानकारी सामने आई है। इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। करीना कपूर की मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले एक्ट्रेस की फिल्म 'क्रू' आई थी। इसमें उनके साथ तब्बू और कृति सैनन नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसे में अब फैंस को करीना कपूर की नई फिल्म की रिलीज का इंताजर है।
'द बकिंघम मर्डर्स' एक जासूस मां जसमीत भामरा की कहानी है, जो इंग्लैंड के एक शहर में 10 साल के बच्चे की हत्या की जांच करती है। इस फिल्म में करीना एक पुलिसकर्मी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का प्रोडक्शन करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर किया है। यह फिल्म थिएटर्स में 13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। मेकर्स ने ऑफिशियली फिल्म की रिलीज डेट के साथ इसका नया पोस्टर भी शेयर किया है।