Raju Kalakar And Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम अब वायरल इंटरनेट सेंसेशन राजू कलाकार के साथ मिलकर काम करने वाले हैं। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...
Sonu Nigam: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स 30 साल पहले आई फिल्म बेवफा सनम का गाना Dil Pe Chalai Churiya गाते और पत्थर के दो टुकड़ों को बजाते हुए दिख रहा हैं। दरअसल इस गाने को गाने वाले सिंगर राजू भट्ट उर्फ राजू कलाकार अपने इसी वायरल वीडियो के कारण रातों-रात सेंसेशन बन गए। बता दें कि इस गाने का ओरिजनल सिंगर यानी सोनू निगम ने भी राजू से मुलाकात की जिसका वीडियो फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अब वायरल इंटरनेट सेंसेशन राजू कलाकार के साथ मिलकर काम करने वाले हैं। जो अपने ‘दिल पे चलाई छुरियां’के स्टोन-टैपिंग वर्जन से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए एक ताजा वीडियो में सोनू और राजू इस वायरल हो रहे गाने को साथ में गाते दिख रहे हैं। जहां राजू ने दो पत्थरों से ताल बनाई। वहीं सोनू ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
बता दें कि वीडियो के लास्ट में दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा रहा है और सोनू निगम ने वीडियो को शेयर कर लिखा है कि 'सोमवार सुबह 11 बजे आने वाले सरप्राइज़ के लिए तैयार रहें।' इसके साथ ही इस वायरल व्यक्ति का असली नाम राजू भट्ट है, जो राजस्थान से हैं और इस समय गुजरात के सूरत शहर में रह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वह लोगों के बीच 'राजू कलाकार' के नाम से पहचाने जाने लगे हैं। वायरल होने के बाद इस समय राजू की किस्मत बुलंदियों पर है।