बॉलीवुड

Ruslaan Box Office Prediction Day 1: बॉक्स ऑफिस पर आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ पास हुई या फेल? जानें ओपनिंग डे में कितनी की कमाई

Ruslaan Box Office Day 1 Prediction Collection: आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'रुसलान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2024

Ruslaan Box Office Day 1 Prediction Collection: सलमान खान के छोटे बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' 26 अप्रैल को रिलीज हो गई है। फिल्म में आयुष शर्मा का खास लुक सुर्खियां बटोर रहा है। अब फिल्म के पहले दिन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।

'रुसलान' ने पहले दिन की इतनी कमाई

एक्शन पैक्ड फिल्म 'रुसलान' को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एडवांस बुकिंग का फायदा फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग करने में मिल सकता है। लोगों को इसका ट्रेलर भी काफी पसंद आया है, तो चलिए आपको इसका बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन बताते हैं।
फिल्म 'रुसलान' के ओपनिंग डे के आंकड़ें सामने आ गए हैं। बोली मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रुसलान' ओपनिंग डे पर करीब 2-3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इन आंकड़ों में शाम तक बदलाव देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें: एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आई आयुष शर्मा की ‘रुसलान’, जानें कैसी लगी दर्शोकों को फिल्म

फिल्म 'रुसलान' के बारे में

फिल्म 'रुसलान' एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा, विद्या मालदवे, जगपती बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Updated on:
26 Apr 2024 03:01 pm
Published on:
26 Apr 2024 02:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर