बॉलीवुड

Sanjay Dutt का Baaghi 4 में किलर लुक, पोस्टर में लिखा- हर आशिक विलेन…

Sanjay Dutt killer look: एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे आपका यह लुक देखकर बार-बार रणबीर कपूर की याद क्यों आ रही है?" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "‘बागी 4’ पहले से ही ब्लॉकबस्टर लग रही है।

2 min read
Dec 09, 2024

Sanjay Dutt in Baaghi 4: संजय दत्त ने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखने के बाद एक बार फिर से वापसी का ऐलान कर दिया है। इन दिनों परिवार संग समय बिताने वाले संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ का पोस्टर रिलीज कर फैंस को चौंका दिया है।

'बागी 4' का पोस्टर, खतरनाक लुक और खौफनाक कहानी की झलक


संजय दत्त ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म ‘बागी 4’ का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में संजय दत्त का अंदाज बेहद खूंखार दिख रहा है। उनका चेहरा खून से लथपथ है और वह अपने पैरों के पास पड़ी एक लड़की की लाश को थामे हुए नजर आ रहे हैं। संजय दत्त के चेहरे पर गुस्से और दर्द के मिश्रित भाव दिख रहे हैं, जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

"हर एक आखिर के अंदर एक विलेन छिपा होता है"


पोस्टर के साथ संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, "हर एक आखिर के अंदर एक विलेन छिपा होता है।" इस लाइन ने फैंस को संकेत दे दिया है कि वह इस फिल्म में फिर से एक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। उनके इस खतरनाक लुक ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।

फैंस ‘एनिमल’ से कर रहे हैं तुलना


संजय दत्त के इस लुक को देखकर कुछ फैंस ने इसे रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ से जोड़कर देखा। फैंस का कहना है कि 'बागी 4' का यह पोस्टर ‘एनिमल’ की याद दिला रहा है। रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ में खतरनाक अवतार दिखाकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, और अब फैंस ‘एनिमल 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे आपका यह लुक देखकर बार-बार रणबीर कपूर की याद क्यों आ रही है?" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "‘बागी 4’ पहले से ही ब्लॉकबस्टर लग रही है।"

संजय दत्त के कमबैक से बढ़ी उम्मीदें, एक्साइटमेंट चरम पर


संजय दत्त की ‘बागी 4’ से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। पोस्टर ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म में दमदार एक्शन और इमोशन का तड़का होगा। अब देखना यह है कि क्या संजय दत्त अपने खलनायक के किरदार से ‘एनिमल’ जैसी लोकप्रियता को चुनौती दे पाएंगे। ‘बागी 4’ के इस पोस्टर ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। संजय दत्त का यह नया अवतार दर्शकों को कितना पसंद आता है, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है।

Published on:
09 Dec 2024 06:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर