6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रही हैं Malaika Arora, फैंस के लिए शेयर की स्पेशल फोटोज

Arjun Kapoor के ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशनल इवेंट में ब्रेकअप की पुष्टि के बाद से ही मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 08, 2024

Malaika Arora ने हाल ही में अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों को स्वीकारते हुए खुद को "सिंगल" घोषित किया। सोशल मीडिया पर उनकी क्रिप्टिक पोस्ट्स और मजाकिया अंदाज में दिए गए संदेश इस बात की पुष्टि करते हैं। फैंस ने मलाइका की इन पोस्ट्स को उनके ब्रेकअप के बाद की भावनाओं से जोड़कर देखा।

राहुल विजय के साथ जुड़ा नाम

अर्जुन कपूर से अलगाव के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय के साथ जुड़ने लगा है। हाल ही में दोनों को एक साथ डिनर डेट पर देखा गया। शनिवार रात, मलाइका और राहुल एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी साथ नज़र आए।

कॉन्सर्ट में मलाइका का जलवा

मलाइका ने एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में न केवल अपनी मौजूदगी से माहौल को खास बना दिया, बल्कि वह स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ शामिल होकर फैंस का दिल भी जीत ले गईं। कॉन्सर्ट के बाद मलाइका ने राहुल के साथ अपनी सेल्फी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की। यह तस्वीर पहले राहुल विजय ने पोस्ट की थी, जिसे मलाइका ने रीशेयर किया।

राहुल विजय की शेयर की गई तस्वीरें

राहुल विजय ने मलाइका की एक कैंडिड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रुको, क्या यह मलाइका का कॉन्सर्ट था?” इसके अलावा राहुल ने कॉन्सर्ट के दौरान मस्ती करती हुईं मलाइका की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

यह भी पढ़ें: Dharmendra Birthday Special:’मैं तेरा खून…’, 89 साल के हुए हीमैन, यह 5 डायलॉग्स सबकी जुबान पर

मलाइका का इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक नोट

मलाइका ने अपने ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई क्रिप्टिक नोट्स शेयर किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हर पॉजिटिव आइडिया एक साइलेंट प्रार्थना है, जो आपके जीवन को बदल देगी। सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो।” फैंस का मानना है कि यह पोस्ट उनके वर्तमान भावनात्मक हालात को दर्शाता है।

एक अन्य पोस्ट में मलाइका ने लिखा, “अभी मेरा स्टेटस: रिलेशनशिप में, सिंगल, हेहेहे।” इसमें उन्होंने "सिंगल" ऑप्शन को हाइलाइट किया, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: लूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाकर मुंबई लौटे सलमान, जान के खतरे के बीच पहला टूर

सोशल मीडिया पर चर्चा में मलाइका

अर्जुन कपूर के ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशनल इवेंट में ब्रेकअप की पुष्टि के बाद से ही मलाइका सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनकी पोस्ट्स और राहुल विजय के साथ जुड़ते नाम को लेकर फैंस और मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।