6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाकर मुंबई लौटे सलमान, जान के खतरे के बीच पहला टूर

शनिवार को सलमान ने दुबई में अपने दबंग रीलोडेड टूर के लिए परफॉर्म किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्हें परफॉर्म करने के लिए रिहर्सल करते देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 08, 2024

Bollywood Actor Salman Khan: अभिनेत्री-गायिका लूलिया वंतूर के पिता का जन्मदिन मनाने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रोमानिया से भारत लौट आए हैं। सलमान और लूलिया वंतूर के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी न तो इसकी पुष्टि की है और न ही कभी खंडन किया है।

लुलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

लूलिया ने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे, डैड! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं थैंक यू 2 हीरोज"। (यहां पर उन्होंने अपने पिता और साथ में खड़े सलमान को 2 हीरोज कह कर संबोधित किया है।)

अभिनेता को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई के टर्मिनल 2 पर देखा गया। वहां सुपरस्‍टार को ब्‍लैक टी-शर्ट, डेनिम और कोट में देखा गया। वह भारी सुरक्षा के बीच अपनी कार तक पहुंचे। उनके साथ उनकी सुरक्षा प्रमुख की जिम्‍मा संभालने वाले शेरा थी थे।

धमकियों के बीच सलमान का पहला ग्लोबल टूर

शनिवार को सलमान ने दुबई में अपने दबंग रीलोडेड टूर के लिए परफॉर्म किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्हें परफॉर्म करने के लिए रिहर्सल करते देखा जा सकता है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिलने के बाद यह उनका पहला ग्लोबल टूर था। इसमें सलमान के साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर, प्रभु देवा और मनीष पॉल जैसे कई सितारे शामिल थे। लूलिया ने इस टूर के वीडियो और तस्वीरें अपने पेज पर शेयर की हैं।

बिश्नोई गैंग से है सलमान की जान को खतरा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। अक्टूबर में ही सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके ऑफिस के पास गोली मार दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान ने अपनी सार्वजनिक मौजूदगी को सीमित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra Birthday Special:’मैं तेरा खून…’, 89 साल के हुए हीमैन, यह 5 डायलॉग्स सबकी जुबान पर

बाबा सिद्दीकी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी

बाबा सिद्दीकी को भव्य इफ्तार पार्टियां आयोजित करने और उन पार्टियों में कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी करने के लिए जाना जाता था। बता दें 2013 में बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को खत्म कराया था। पांच साल तक चले इस झगड़े ने पूरे बॉलीवुड को वफादारों के दो खेमों में बांट दिया था।

सोर्स: आईएएनएस