Suhana Khan Birthday: सुहाना खान बी टाउन की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। आज सुहाना के बर्थडे पर आइए उनकी लव लाइफ समेत अन्य खास बातें जानते हैं।
Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आज अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं। सुहाना बी टाउन की फेमस स्टार किड्स में से हैं। एक्ट्रेस पिछले साल जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (The Archies) से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं। आइए आज सुहाना खान के बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।
सुहाना खान अक्सर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Suhana Khan relationship with Agastya Nanda) के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दोनों की पहली मुलाकात जोया की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। वह अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं। पिछले साल अगस्त्या ने अपना बर्थडे सुहाना खान के साथ सेलिब्रेट भी किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि, दोनों ने फिलहाल अफेयर की खबरों पर कोई कमेंट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
फिल्म 'द आर्चीज' के 2 गानों को गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया था। गणेश शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने एक बार मीडिया से बात करते हुए बताया था कि सुहाना बिल्कुल अपने पिता शाहरुख खान पर गई हैं। गणेश ने कहा था, "सुहाना हर चीज को तब तक करती हैं, जब तक वह उसमें परफेक्ट नहीं हो जातीं। सुहाना हार नहीं मानती हैं और अपने पापा की तरह बहुत मेहनती हैं।"
शाहरुख और सुहाना एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख एक डॉन के रोल में दिखेंगे, वहीं उनकी बेटी सुहाना फिल्म में उनकी शिष्या बनकर साथ देंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे।