बॉलीवुड

बेटियों सफल बनाने के लिए मशहूर एक्टर ने छोड़ दी थी एक्टिंग, अब करना चाहते हैं वापसी, बताई वजह

Struggle Story: बेटियों को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने के लिए एक पिता ने अपनी सबसे पसंदीदा चीज छोड़ दी थी। लेकिन अब वह क्यों दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना चाहते हैं।

2 min read
Jun 17, 2025
तौकीर खान अपनी बेटियों के साथ (फोटो सोर्स: सुम्बुल तौकीर खान इंस्टाग्राम)

Tauqeer Khan: कोई कितना भी बड़ा सेलेब्रिटी क्यों न हो। हर किसी के जीवन में सुख-दुख लगा रहता है। एक समय था जब 'क्राइम पेट्रोल' जैसे टीवी शोज़ और कुछ सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर तौकीर खान को इंडस्ट्री को छोड़ना पड़ा था। वजह थी उनकी दो बेटियां सुम्बुल और सानिया। उनको सफल बनाने के लिए पिता तौकीर खान ने हर वो चीज की जो एक पिता को करनी चाहिए थी। उनकी खुशियों के लिए उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था।

तौकीर खान का खुलासा

एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि कैसे वह बेटियों के शेड्यूल संभालते थे, उन्हें अलग-अलग शूटिंग सेट पर लेकर जाते थे और पूरा समय उनकी तरक्की में लगाते थे। अब जब दोनों बेटियां अपने करियर में अच्छा कर रही हैं और खुद पर निर्भर हो गई हैं, तो वह फिर से एक्टिंग की दुनिया में लौटने के लिए तैयार हैं।

जी हाँ मशहूर एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर के पिता तौकीर खान बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए तौकीर खान ने कहा, ''इस समय फिल्म की शूटिंग नालासोपारा में हो रही है, जहां एक झुग्गी बस्ती का सेट तैयार किया गया है। मैं इस फिल्म में एक स्थानीय विधायक का किरदार निभा रहा हूं, जो लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगता है। यह फिल्म युवाओं में नशे की लत के गंभीर मुद्दे पर दर्शकों का ध्यान खींचेगी। ''
उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया।

तौकीर खान की बेटियों ने उनसे क्या कहा?

तौकीर खान की बेटियों ने उनसे कहा, “पापा, अब आपकी बारी है फिर से शुरुआत करने की।' इसलिए अब मैंने दोबारा एक्टिंग करने का फैसला लिया है।''

तौकीर ने आगे कहा, ''मैं काम करना चाहता हूं। मुझे लगता है मेरा चेहरा नकारात्मक किरदारों के लिए अच्छा है, इसलिए मैं खलनायक का रोल निभाने के लिए तैयार हूं। मुझे कॉमेडी रोल भी पसंद हैं, इसलिए मैं नेगेटिव या कॉमेडी दोनों तरह के रोल करना चाहता हूं। दोनों ही मुझे बराबर पसंद हैं और दोनों में काम करने का मन है।''

Also Read
View All

अगली खबर