Welcome 3 Movie Update: अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' को इस एक्टर ने अलविदा कह दिया है। फिल्म छोड़ते हुए एक्टर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
Welcome 3 Movie Update: अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। इस फिल्म में कई स्टार्स शामिल हैं, लेकिन अब उनमें से एक एक्टर फिल्म से बाहर हो गए हैं। ये एक्टर संजय दत्त हैं। संजय दत्त ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। आइए जानते हैं।
संजय दत्त के मुताबिक, 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग अनियोजित तरीके से हो रही है और इसकी स्क्रिप्ट में बहुत सारे बदलाव किए जा रहे हैं। इस वजह से उनकी शूटिंग की डायरी खराब हो रही है। यही वजह है कि संजय दत्त ने अपने रास्ते अगल कर लिए हैं। संजय ने इस बारे में अक्षय कुमार से भी बात की थी। अक्षय ने संजय दत्त की दिक्कतों को समझते हुए उनके फैसला को अपना लिया था।
यह भी पढ़ें: Video: संजय दत्त ने कैमरे के सामने फैन को मारा धक्का, लोगों ने लगा दी क्लास
संजय दत्त ने 'वेलकम टू द जंगल' के लिए कुछ सीन को पूरा करते हुए पहले 15 दिनों की शूटिंग भी कर ली थी। इसकी वजह से अब फिल्म मेकर्स यह सोच रहे हैं कि संजय दत्त के सीन को रखा जाए या फिर किसी नए एक्टर के साथ उन सीन को दोबारा शूट किया जाए।
यह भी पढ़ें: Indian 2 से मुकाबला करेंगी अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?
'वेलकम टू द जंगल' फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार शामिल हैं।