उत्तर प्रदेश में एक सनकी आशिक ने कथित तौर पर धोखा देने वाली गर्लफ्रेंड की गर्दन काट दी थी। मामला काफी चर्चित भी हुआ था। अब कोर्ट ने पीड़ित परिवार तो इंसाफ दिलाते हुए आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
युवती की हत्या मामले में 78 दिन बाद आज यानी मंगलवार को फैसला आया। आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बुलंदशहर कोर्ट ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका को गला काटकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को सजा सुना दी है।
बुलंदशहर कोर्ट ने 78 दिन बाद गर्लफ्रेंड की हत्या के दोषी प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। लगभग 11 हफ्ते प्रेमी ने मोहब्बत में देने वाली गर्लफ्रेंड की गला काटकर हत्या की थी और शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था।
कोतवाली खुर्जा नगर के कब्रिस्तान में महिला का शव देखा गया था। महिला की गला काटकर हत्या हुई थी। महिला की पहचान 30 वर्षीय आसमा के रूप में हुई थी। एक्शन में आई पुलिस ने एक ही दिन में हत्या का खुलासा करते हुए अदनान नाम के युवक को हिरासत में लिया। आरोपी ने बड़े ही निडर होकर अपना जुर्म कबूल किया था।
हत्यारोपी ने कहा था कि उसने मोहब्बत में धोखा दे दिया था और धोखे की एक ही सजा है, मौत… तो मौत दे दिया। चाकू से गर्दन काट डाली। ढाई साल से मेरी कमाई खा रही थी। फिर मुझे धोखा दे दिया। अगर मेरे घर वालों की तरफ कोई आंख उठाएगा या परेशान करेगा तो उसे छोड़ेगा नहीं। मेरा एनकाउंटर नहीं होगा क्योंकि दस मर्डर के बाद एनकाउंटर होता है। अब आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।