बुलंदशहर

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 20 गाड़ियां आपस में भिड़ीं

Bulandshahr: बुलंदशहर में 20 गाड़ियां के आपस में टकराने की वजह से 28 लोग घायल हो गए हैं। इस वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

less than 1 minute read

Road Accident in Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में घने कोहरे की वजह से स्टेट हाइवे पर 20 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस सड़क हादसे में करीब 28 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सुबह 9 बजे दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे पर बुलंदशहर के ठंडी प्याऊ के पास हुआ है। 

हाईवे पर लगा लंबा जाम

दरअसल, दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे पर एक रोडवेज बस सामने से आ रहे सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे कई गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं। इस हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। 

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। इसके बाद राहत कार्य में जुटी पुलिस ने पहले रूट डायवर्ट कराया, और फिर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।

Also Read
View All

अगली खबर