लाखेरी शहर में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित वेद व्यास कॉलोनी निवासी युवक सुनील (23) पुत्र राम निवास मीणा ने कमरे में आत्महत्या कर ली।
बूंदी। लाखेरी शहर में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित वेद व्यास कॉलोनी निवासी युवक सुनील (23) पुत्र राम निवास मीणा ने कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब परिजनों ने युवक को खाना खाने के लिए आवाज लगाई। युवक द्वारा कोई जवाब नहीं आने पर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो युवक लटका मिला। आनन फानन में परिजनों ने युवक को लाखेरी चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। युवक के पिता ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाया है, जिसमें बताया है कि युवक की सात माह पहले ही शादी हुई थी। मृतक कुछ दिन पहले अपने पत्नी को लेने ससुराल गया था, तब पत्नी ने दो तीन दिन बाद आने की बात कही थी। तभी से युवक उदास चल रहा था।
थानाधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि युवक पहले भी एक दो बार जान लेने की कोशिश कर चुका है। इस बाबत परिजनों द्वारा एक बार का मामला थाने में दर्ज करवाया गया था, जिस पर पुलिस ने युवक के साथ समझाइश भी की थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले कर लिया है तथा मौत के कारणों में जुटी।