क्षेत्र के रायथल थाने के लिए नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। यहां पर 3 करोड़ 14 लाख की लागत से 220 केवी ग्रिड स्टेशन के सामने लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर थाने का निर्माण कार्य हो रहा है।
रामगंजबालाजी. क्षेत्र के रायथल थाने के लिए नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। यहां पर 3 करोड़ 14 लाख की लागत से 220 केवी ग्रिड स्टेशन के सामने लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर थाने का निर्माण कार्य हो रहा है।
राजस्थान पुलिस आधारभूत सूचना विकास निगम लिमिटेड जयपुर के द्वारा यहां पर थाने का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यहां पर नए थाने का निर्माण होने के बाद में तीन बैरक, एक माल खाना, थानाधिकारी ऑफिस, सहायक उप निरीक्षक ऑफिस, महिला बैरक, शौचालय आदि का निर्माण कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है। यहां चल रहे निर्माण कार्य का अभी नींव भरने के साथ ही पीलर खड़े करने का कार्य किया जा रहा है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो इस दिसंबर माह तक रायथल को नए थाने के भवन की सौगात मिल सकेगी। उधर यहां चल रहे निर्माण कार्य का कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र गोस्वामी ने उपयोग में ली जा रही सामग्री का निरीक्षण किया। गोस्वामी ने यहां तय मापदंड के अनुसार गिट्टी बजरी सीमेंट व साथ में तराई करने के ठेकेदार को निर्देश दिया।
पुराने विद्यालय में संचालित हो रहा थाना
पिछली सरकार में रायथल में थाना खुलने के बाद में भवन के लिए भूमि की उपलब्धता नहीं होने के चलते गोबरिया गांव में बंद पड़े मर्ज हुए प्राथमिक विद्यालय में थाने को संचालित किया गया था। यहां पर भवन का अभाव होने के चलते पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नया भवन तैयार होने के बाद में पुलिस को राहत मिलेगी।
यहां वर्तमान में पुराने विद्यालय के भवन में थाना संचालित हो रहा है। यहां पर जगह की काफी कमी है। भवन बनने के बाद में थाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
राजाराम, थानाधिकारी,रायथल