बूंदी

कार्तिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम

धार्मिक नगरी में चम्बल नदी किनारे चल रहे 15 दिवसीय कार्तिक मेले में सोमवार रात को स्टार स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने अलग-अलग विधाओं में उम्दा प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Nov 19, 2025
केशवरायपाटन. केशव रंगमंच पर प्रस्तुति देती छात्राओं की टीम।

केशवरायपाटन. धार्मिक नगरी में चम्बल नदी किनारे चल रहे 15 दिवसीय कार्तिक मेले में सोमवार रात को स्टार स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने अलग-अलग विधाओं में उम्दा प्रदर्शन किया। केशव रंगमंच पर रात आठ बजे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे देर रात तक जमकर थिरके। बालकों ने अपनी अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। एकल व सामूहिक नृत्य कर लोगों को बांधे रखा।

लविशा एण्ड ग्रुप के कलाकारों ने बॉलीवुड पैरोडी की उम्दा प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा। दिपिका ने एजुकेशन सांग के माध्यम से शिक्षा पर रेखांकित करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी। माही ने साथियों के साथ राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया। अन्या के ग्रुप ने बना और बना बागा में झूला गीत पर नृत्य पेश किया। इतिशा ने रण में कूद पड़ी काली पर प्रस्तुति दी। लवन्या ने देश भक्ति सांग के माध्यम से देशभक्ति को रेखांकित किया तो युवा झूम उठे। पुल्तिक ने बरसों रे मेघा ऊंचा लंबा कद गीत पर नृत्य किया। पायल ने धरती धोरा री गीत के माध्यम से धरा का गुणगान किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। चंचल ने मारी बिनती के गोरे गोरे गाल गीत पर प्रस्तुति दी। केशव रंगमंच पर ठूमक ठूमक कदमों से बाल प्रतिभाओं ने पंजाबी सांग, मराठी सांग, हिन्दी, राजस्थानी गीतों की खुशबू बिखेरती। यहां 48 प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को देर रात तक रोके रखा। कार्तिक मेला समिति ने बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया।

Also Read
View All

अगली खबर