बूंदी

जर्जर दुकानों को गिराने का काम शुरू

नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में दुकान मालिकों ने जर्जर हुई दुकानों को श्रमिक लगाकर व्यवस्थित तरीके से गिराना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
नैनवां. सदर बाजार की क्षतिग्रस्त दुकानें।

नैनवां. नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में दुकान मालिकों ने जर्जर हुई दुकानों को श्रमिक लगाकर व्यवस्थित तरीके से गिराना शुरू कर दिया। गुरुवार रात को जर्जर हुई एक दो मंजिला दुकान के ढहने के बाद आमजन के लिए खतरा बनी अन्य जर्जर दुकानों को गिराना शुरू कर दिया।

दुकानों की स्थिति यह बनी हुई थी कि किसी भी समय धराशायी हो सकती थी। बाजार में बैरिकैड्स लगवाकर आवाजाही रोककर दिनभर दुकानों को गिराने का काम चलता रहा। शुक्रवार को चार दो मंजिला दुकानों को गिराने का काम शुरू हुआ। दुकानों को पहले ही खाली किया जा चुका था। नालियों का पानी नींव में जाने से सदर बाजार में डेढ़ दर्जन दुकानों में दरारें आ गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर