बूंदी

जर्जर दुकानों को गिराने का काम शुरू

नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में दुकान मालिकों ने जर्जर हुई दुकानों को श्रमिक लगाकर व्यवस्थित तरीके से गिराना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
नैनवां. सदर बाजार की क्षतिग्रस्त दुकानें।

नैनवां. नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में दुकान मालिकों ने जर्जर हुई दुकानों को श्रमिक लगाकर व्यवस्थित तरीके से गिराना शुरू कर दिया। गुरुवार रात को जर्जर हुई एक दो मंजिला दुकान के ढहने के बाद आमजन के लिए खतरा बनी अन्य जर्जर दुकानों को गिराना शुरू कर दिया।

दुकानों की स्थिति यह बनी हुई थी कि किसी भी समय धराशायी हो सकती थी। बाजार में बैरिकैड्स लगवाकर आवाजाही रोककर दिनभर दुकानों को गिराने का काम चलता रहा। शुक्रवार को चार दो मंजिला दुकानों को गिराने का काम शुरू हुआ। दुकानों को पहले ही खाली किया जा चुका था। नालियों का पानी नींव में जाने से सदर बाजार में डेढ़ दर्जन दुकानों में दरारें आ गई थी।

Also Read
View All
Rajasthan: हादसे में मृतकों और घायलों के परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपए मुआवजा, 7 जनवरी तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

‘कभी नहीं भूल पाऊंगा भयावह मंजर…’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बूंदी हादसे का दिल को झकझोर देने वाला हाल

Bundi: ‘अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश…’, 1 साल के बेटे को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, हादसे ने छीन लिया 3 बच्चों के सिर से पिता का साया

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

अगली खबर