प्रजापति समाज ने सोमवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए मृतक चेतराम प्रजापत के प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराकर आत्महत्या के उकसाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंंपा।
बूंदी. प्रजापति समाज ने सोमवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए मृतक चेतराम प्रजापत के प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराकर आत्महत्या के उकसाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंंपा। साथ ही मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने व परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिलाध्यक्ष घनश्याम डाबरिया व युवा जिलाध्यक्ष हरिओम प्रजापति ने बताया कि मृतक चेतराम ङ्क्षहडोली के ग्राम बड़ानयागांव का रहने वाला था। वो ग्राम सेवा सरकारी समिति लिमिटेड बड़ानयागांव में 2013 में सहायक व्यवस्थापक के पद पर प्रतिस्थापित होकर कार्य करता चला आ रहा था। समिति के पदाधिकारियों ने चेतराम से सेवा सरकारी समिति में उनके द्वारा किए जाने वाले गबन के बारे में किसी को भी नहीं बताने के लिए डराते धमकाते है। नौकरी से हटाने की धमकी देते रहे। समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर दवाइयां का घोटाला किया। बार-बार परेशान करने आत्महत्या के लिए उकसाने पर चेतराम ने नौकरी छोड़ दी और इसी अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली। समाज के लोगों ने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर पदाधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष दीपा उदयवाल, जिला उपाध्यक्ष हेमराज प्रजापति, शहर अध्यक्ष लोकेश प्रजापति, ङ्क्षहडोली तहसील अध्यक्ष रमेश प्रजापति, ईट भट्टा यूनियन संभाग अध्यक्ष महावीर प्रजापति, दिलखुश, हनुमान प्रजापति, राकेश प्रजापति सहित महिला-पुरुष मौजूद रहे।