बूंदी

कोडक्या को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

क्षेत्र के कोडक्या गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कापरेन उपतहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और पंचायत राज मंत्री, जिला कलक्टर के नाम नायब तहसीलदार दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।

2 min read
Mar 08, 2025
कापरेन. कोडक्या को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर धरना देते ग्रामीण।

कापरेन. क्षेत्र के कोडक्या गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कापरेन उपतहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और पंचायत राज मंत्री, जिला कलक्टर के नाम नायब तहसीलदार दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।

उप सरपंच कृष्ण मुरारी गोचर, समाजसेवी रामलक्ष्मण मीणा के नेतृत्व में उप तहसील पर पहुचे ग्रामीणों ने नारेबाजी कर कोडक्या को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की और धरना प्रदर्शन करते हुए उप तहसील पर धरने पर बैठे। दोपहर बाद सभी ग्रामीणों ने उपसरपंच के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और कोडक्या को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतो की सीमाओं में बदलाव,विभाजन और नवसर्जन की प्रक्रिया चल रही है और प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। वर्तमान में आजन्दा ग्राम पंचायत से जुड़े कोडक्या गांव की आबादी दो हजार के करीब है। साथ ही कोडक्या के समीप गांव बोयाखेड़ा की आबादी एक हजार, खेड़ली बंधा की आबादी छह सौ और देवपुरा की आबादी एक सौ के करीब है। इन चारों गांवो की कुल आबादी चार हजार है। वही कोडक्या गांव से बोयाखेड़ा की दूरी दो किमी और खेड़ली बंधा की दूरी डेढ़ किमी है वही देवपुरा की दूरी भी तीन किमी से कम है।

कोडक्या गांव इन तीनो गांवो के बीच पड़ता है।जिसे देखते हुए कोडक्या गांव को ग्राम पंचायत बनाया जाना चाहिए। कोडक्या से ग्राम पंचायत आजन्दा की दूरी कच्चे रास्ते से करीब पांच किमी और सडक़ मार्ग से पंद्रह किमी से अधिक पड़ती है। जिससे ग्राम पंचायत मुख्यालय तक जाने आने में ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण चंद्रप्रकाश गुर्जर, प्रजापत, जसराज गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, मुकुट गुर्जर, सियाराम, ओमप्रकाश गुर्जर आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत से जुड़े आसपास के गांवो के ग्रामीणो को भी लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है।

उक्त चारो गांवों की तहसील केशवरायपाटन लगती है जिसे देखते हुए कोडक्या को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई। साथ ही ग्रामीणो ने कोडक्या में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने, पशु चिकित्सा उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने, आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, स्टेडियम और पतवार भवन बनाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में उप सरपंच कृष्ण मुरारी गोचर, समाज सेवी रामलक्षमण मीणा, वार्ड पंच नरेश गुर्जर, सत्यनारायण केवट, नंदकिशोर अग्रवाल, सोहन गुर्जर, महावीर गुर्जर, धनराज ङ्क्षसह, मोहनलाल प्रजापत, रामबिलास केवट, मदन केवट, जगदीश गुर्जर, बाबू वर्मा, सत्यनारण गुर्जर, धनपाल प्रजापत, बद्रीलाल मीणा, हनुमान शर्मा, रणजीत मीणा, पप्पू मीणा, सत्यप्रकाश आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

Published on:
08 Mar 2025 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर