बूंदी

किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त वोल्टेज

क्षेत्र के देवपुरा स्थित 33/11 केवी विद्युत ग्रिड पर मंगलवार को किसानों ने देवपुरा फीडर को दो भागों में करने की मांग को लेकर जयपुर विद्युत वितरण निगम कनिष्ठ अभियंता को अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
देई. क्षेत्र के देवपुरा विद्युत ग्रिड पर ज्ञापन सौंपते किसान।

देई. क्षेत्र के देवपुरा स्थित 33/11 केवी विद्युत ग्रिड पर मंगलवार को किसानों ने देवपुरा फीडर को दो भागों में करने की मांग को लेकर जयपुर विद्युत वितरण निगम कनिष्ठ अभियंता को अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि देवपुरा ग्रिड से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का फीडर काफी लम्बा होने से किसानों को थ्री फेस लाइट समय पर पूरी नहीं मिलती है। वोल्टेज कम मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसानों ने 11 केवी विद्युत लाइन को दो भागों में किया जाए, जिससे किसानों को पर्याप्त वोल्टेज मिल सके।

Also Read
View All
Rajasthan: हादसे में मृतकों और घायलों के परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपए मुआवजा, 7 जनवरी तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

‘कभी नहीं भूल पाऊंगा भयावह मंजर…’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बूंदी हादसे का दिल को झकझोर देने वाला हाल

Bundi: ‘अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश…’, 1 साल के बेटे को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, हादसे ने छीन लिया 3 बच्चों के सिर से पिता का साया

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

अगली खबर