हाड़ौती किसान यूनियन कोटा के तत्वावधान में दिल्ली जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना देकर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भिजवाया।
केशवरायपाटन. हाड़ौती किसान यूनियन कोटा के तत्वावधान में दिल्ली जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना देकर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन में बताया कि किसानों ने प्रदेश की एक मात्र सहकारी शुगर मिल को क्षमता के अनुरूप (पांच हजार मैट्रिक टन प्रति दिवस) पिराई के लिए गन्ना उत्पादन बीज (पांच हजार बीघा) के लिए शुगर मिल के खाते में डिपोजिट 52 करोड़ रुपए में से किसानों को पांच करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग की गई।
इससे पहले किसानों ने दिल्ली जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना दिया। राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह (भारत) के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ किसान नेता दशरथ कुमार ने बताया कि धरना स्थल से पैदल मार्च कर केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। धरना स्थल पर किसानों को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री शीतला शंकर विजय मिश्र, युवा वतन के तरुण कुमार राठी, जय जवान-जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सुनील फोजी, सीफा के राष्ट्रीय समन्वयक केशव आर्य ने संबोधित किया।