बूंदी

किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया, धरना दिया

हाड़ौती किसान यूनियन कोटा के तत्वावधान में दिल्ली जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना देकर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भिजवाया।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
केशवरायपाटन. सहकारी चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करते किसान।

केशवरायपाटन. हाड़ौती किसान यूनियन कोटा के तत्वावधान में दिल्ली जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना देकर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन में बताया कि किसानों ने प्रदेश की एक मात्र सहकारी शुगर मिल को क्षमता के अनुरूप (पांच हजार मैट्रिक टन प्रति दिवस) पिराई के लिए गन्ना उत्पादन बीज (पांच हजार बीघा) के लिए शुगर मिल के खाते में डिपोजिट 52 करोड़ रुपए में से किसानों को पांच करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग की गई।

इससे पहले किसानों ने दिल्ली जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना दिया। राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह (भारत) के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ किसान नेता दशरथ कुमार ने बताया कि धरना स्थल से पैदल मार्च कर केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। धरना स्थल पर किसानों को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री शीतला शंकर विजय मिश्र, युवा वतन के तरुण कुमार राठी, जय जवान-जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सुनील फोजी, सीफा के राष्ट्रीय समन्वयक केशव आर्य ने संबोधित किया।

Also Read
View All

अगली खबर