बूंदी

अस्पताल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

सामुदायिक चिकित्सालय इंद्रगढ़ में बुधवार दोपहर 2 बजे तीन युवकों ने अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ व ड्यूटी स्टाफ के साथ गाली गलौज कर व मारपीट की। हाथापाई के दौरान डॉक्टर गणेश लाल मीणा का हाथ फैक्चर हो गया।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
इंद्रगढ़. काली पट्टी बांध कर विरोध करते अस्पताल के कर्मचारी व धक्का मुक्की के दौरान डॉ. गणेश लाल मीणा के हाथ में हुआ फ्रैक्चर।

इंद्रगढ़. सामुदायिक चिकित्सालय इंद्रगढ़ में बुधवार दोपहर 2 बजे तीन युवकों ने अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ व ड्यूटी स्टाफ के साथ गाली गलौज कर व मारपीट की। हाथापाई के दौरान डॉक्टर गणेश लाल मीणा का हाथ फैक्चर हो गया। वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रीति शर्मा, बाबू, फिरदौस, रामकन्या के साथ भी तीनों युवकों ने अभद्र व्यवहार किया, जिसकी रिपोर्ट इंद्रगढ़ अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर गणेश लाल मीणा ने थाने में दी। इसके विरोध में गुरुवार को चिकित्सक और सहित अन्य स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्य किया।


डॉ. गणेश लाल मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि करीब 2.30 बजे अस्पताल में विजेंद्र मीणा व दो अन्य युवकों ने अस्पताल में आकर उनके साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने लगे। साथ ही ड्यूटी पर तैनात प्रीति शर्मा, बाबू, फिरदौस व रामकन्या के साथ गाली गलौज अभद्र व्यवहार करने लगे। धक्का मुक्की में मेरे दाहिने हाथ के पंजे पर गंभीर चोट लग गई। साथ ही उनके साथ आई मरीज अंजली रावल का भी तीनों युवकों ने इलाज नहीं करने दिया और मरीज को बीमारी की स्थिति में ऑटो में डालकर ले गए। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि गुरुवार को काली पट्टी बांध कर विरोध किया है। जल्द तीनों युवकों को गिरफ्तार कार्यवाही नहीं की गई तो आगे कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी, लेकिन तीनों युवक मरीज को लेकर इलाज के लिए चले गए थे। डॉ. गणेश लाल मीणा की रिपोर्ट पर घटना के दिन ही मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रामलाल मीणा, थाना अधिकारी, इंद्रगढ़

Published on:
04 Jul 2025 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर