बूंदी

खनन क्षेत्र में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

राज्य सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ बून्दी सेण्ड स्टोन माइन्स ऑनर विकास समिति, बरड़ सेण्ड स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति डाबी, यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसायटी डाबी व कोबल्स यूनियन ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।

2 min read
Aug 03, 2025
डाबी. बैठक के दौरान मौजूद खनन व्यापारी।

बूंदी.डाबी. राज्य सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ बून्दी सेण्ड स्टोन माइन्स ऑनर विकास समिति, बरड़ सेण्ड स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति डाबी, यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसायटी डाबी व कोबल्स यूनियन ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। शनिवार को अहिंसा सर्किल पर निजी होटल परिसर में आयोजित बैठक में सेण्ड स्टोन व्यवसाय से जुड़े संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद संगठनों ने निर्णय लेते हुए रविवार सुबह से ही अनिश्चितकाल के लिए माल का लदान बन्द कर दिया।

बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई रॉयल्टी की दरों को वापस लेने, पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, सिया द्वारा जारी आदेश को को वापस लेने, ड्रोन सर्वे के आदेशों को वापिस लेने, भीलवाडा जिले व बून्दी जिले में ओवरलोड पर असमानता को दूर करने, डेडरेंट विलम्ब से जमा करवाने पर अनुचित ब्याज वसूलने, सिया द्वारा जारी आदेश वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन प्लान को अनुमोदन कराने, पिछले 2 वर्ष से जिन खनन पट्टो में रवन्ने नहीं काटे गए उन खनन पट्टों को लेप्स के आदेश को रोकने, पुरानी लीजों को ड्रोन सर्वे करवाकर लीज एरिया को नाप कर पंचनामे बनाए जाने पर रोक लगाने, रॉयल्टी नहीं काटने पर भी जीएसटी विभाग द्वारा आरसीएम वसूली बन्द करने, 5 हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल वाली समस्त खनन पट्टों को बी-2 केटेगरी मानकर पर्यवरण स्वीकृति जारी करने तथा पर्यावरण स्वीकृति जारी करने को सिंगल विंडो सिस्टम करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बन्द का आव्हान किया गया है। इस दौरान बूंदी सेण्ड स्टोन माइंस ओनर विकास समिति अध्यक्ष सूरजमल बंसल व सचिव अशोक कुमार जैन, बरड़ सेण्ड स्टोन क्षत्रिय विकास समिति डाबी अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी व सचिव संजय पोखरणा, यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसाइटी डाबी अध्यक्ष नियाज अहमद निक्कू व सचिव प्रमोद कुमार जैन ने खनन व्यवसायी मौजूद रहे।

Published on:
03 Aug 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर