स्थानीय कृषि उपज मंडी में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर ने मंडी निरीक्षण के बाद कापरेन में प्रस्तावित 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण के लिए सीएडी परिसर में चिन्हित जगह का निरीक्षण कर सबंधित अधिकारीयो, कर्मचारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
मंगलवार देर शाम को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा कृषि उपज मंडी पहुंचे और यहां एफसीआई द्वारा संचालित समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। मंडी परिसर में पड़े गेहूं के कट्टों को देख जिला कलक्टर ने नियमित रूप से कट्टों का उठाव करवाने और खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों को ढेर के लिए जगह की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गेहूं खरीद केंद्रों पर भंडारण, छाया, पानी, तुलाई और भुगतान की व्यवस्थाएं, उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। खरीद केंद्र प्रभारियों से गेहूं खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों को गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसको लेकर मंडी कर्मचारियों एवं खरीद केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
खरीद केंद्र पर किसानों की भीड़ व प्रवेश में हो रही देरी, मंडी गेट पर लगी ट्रेक्टर ट्रॉली की कतार को देख कर कहा कि किसानों से टोकन व्यवस्था के अनुरूप खरीद हो। इसके लिए किसानों को टोकन जारी कर निर्धारित दिन को ही गेहू लेकर मंडी आने के निर्देश दिए।फसल बैचने के लिए मंडी में आने वाले किसानों को रात्रि के समय ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला कलक्टर ने मंडी सचिव एवं कर्मचारियों को मंडी में बने हुए किसान भवन में ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मंडी में निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान एक किसान ने मंडी में नीलामी बोली के दौरान व्यापरियों द्वारा उपज का कम भाव लगाने और बोली के बाद काफी देर तक तुलाई नहीं करवाने की भी शिकायत की।जिला कलक्टर ने मंडी कर्मचारियों को लेकर मौके पर बुलाकर समाधान करवाया ओर कम भाव लगने पर ढेर निरस्त करवाने आदि की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मंडी में एफसीआई खरीद केंद्र प्रभारी लोकेश सैनी, राज कमल मीणा, हेमराज नागर आदि सहित किसान मौजूद रहे।