कस्बे के डेलपुरा रोड स्थित गंगासागर बांध की पाळ पर मोरी में हुए रिसाव से खाली हुए बांध की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है।
देई. कस्बे के डेलपुरा रोड स्थित गंगासागर बांध की पाळ पर मोरी में हुए रिसाव से खाली हुए बांध की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। मानसून की बरसात होने को है, लेकिन बांध की मरम्मत नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। मोरी में हुए रिसाव से बांध का पानी खाली हो गया था। बांध भरा हुआ होने से नगरपालिका प्रशासन द्वारा बांध की मोरी के रिसाव की मरम्मत नहीं हुई।
अब दोबारा बरसात का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक किसी के सुध नहीं लेने से बांध में पानी रुकना मुश्किल है। नगरपालिका द्वारा बांध की सार संभाल नहीं करने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगो का कहना है कि ग्राम पंचायत में बांध की सार संभाल होती थी, लेकिन नगरपालिका बनने के बाद बांध की सार संभाल नहीं करने से पानी व्यर्थ बह जाता है। शीघ्र बांध की मोरी की मरमत कर रिसाव नही रोका गया तो लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा। नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार ने बताया कि ईओ के कहने के बाद बांध की मरम्मत की जाएगी।