बूंदी

विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का जोरदार प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने अपनी मांगो को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष धनराज मीणा की अगुवाई में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

less than 1 minute read
Sep 10, 2024
बूंदी. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर रैली निकालते हुए।

बूंदी. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने अपनी मांगो को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष धनराज मीणा की अगुवाई में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

कर्मचारी आजाद पार्क से नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे जहां शौक नहीं मजबूरी है पुरानी पेंशन जरूरी है बुढ़ापे का एक ही सहारा ओपीएस आदि नारे लगाए। जिलाध्यक्ष मीणा ने बताया 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक और कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल 2022 से लागू की गई ओल्ड पेंशन स्कीम को यथावत बनाए रखने, केंद्र सरकार ने 24 अगस्त 2024 को यूनिफाइड पेंशन योजना की घोषणा की है।

इससे राजस्थान में कर्मचारियों व शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री गोकुल राम मीणा, प्रदेश संरक्षक शंभूदयाल मेहरा, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि लेखराज मीणा, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि इंद्र सहाय, जिला संगठन मंत्री रामचरण, जिला उपाध्यक्ष जवाहरलाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष लोकेश कुमार राठौर, जिला कार्यालय प्रभारी उदयलाल, ङ्क्षहडोली ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम, तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप, बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष मानमल सहित कई लोग
मौजूद रहे।

Published on:
10 Sept 2024 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर