बूंदी

35 डिग्री तापमान में चार किमी पैदल चल कर महाविद्यालय पहुंच रहे विद्यार्थी

ग्राम पंचायत चतरगंज में रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई करने आने वाले कई छात्र-छात्राओं को कस्बे के निकट गैस गोदाम वाले कट से 4 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ाई करने आना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025
हिण्डोली. कृषि महाविद्यालय में पैदल जाते छात्र छात्राएं।

हिण्डोली. ग्राम पंचायत चतरगंज में रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई करने आने वाले कई छात्र-छात्राओं को कस्बे के निकट गैस गोदाम वाले कट से 4 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ाई करने आना पड़ रहा है।

जानकारी अनुसार गत 4 वर्ष से कृषि महाविद्यालय कस्बे के बस स्टैंड के पास ही संचालित था। यहां पर छात्रों को आवाजाही में सुगमता रहतीं थीं, लेकिन 20 दिन पूर्व कृषि महाविद्यालय को चतरगंज से एक किलोमीटर दूर पंचायत के फार्म पर स्थित नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। महाविद्यालय में बूंदी व हिण्डोली से आने वाले छात्र व छात्राओं को साधन नहीं मिलने व चतरगंज में बसों का ठहराव नहीं होने से उन्हें कस्बे के गैस गोदाम एनएच 52 पर उतरना पड़ता है। यहां से छात्रों को तेज गर्मी में चार किलोमीटर पैदल चलकर महाविद्यालय तक पहुंचाना पड़ता है। वहीं बूंदी से भी आने वाली कई छात्र-छात्राओं को बस चालक चतरगंज में नहीं उतारते हैं। बीच रास्ते में साधन नहीं मिलने से उन्हें भी 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

छात्रों ने बताया कि गर्मी का मौसम होने से उन्हें 4 किलोमीटर पैदल चलने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में यहां पर स्थाई रूप से गैस गोदाम से महाविद्यालय तक साधनों की व्यवस्था करने की मांग की है।छात्रों ने जिला प्रशासन से हिण्डोली से चतरगंज कृषि महाविद्यालय तक एक बस संचालित करने की मांग की है।

बस स्टैंड बनाना आवश्यक
कृषि महाविद्यालय में 240 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। यहां पर प्रार्थनीय बस स्टैंड बनाना आवश्यक है। चतरगंज में छात्रों को बस चालक बिठाए वह उतारे। ताकि छात्राओं को कम से कम पैदल चलकर महाविद्यालय में पहुंचाना पड़े। इसके लिए जिला कलक्टर व रोडवेज मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखा जाएगा ।
एनएल मीणा, डीन कृषि महाविद्यालय हिण्डोली।

Also Read
View All

अगली खबर