बूंदी

छात्राओं ने कुंड की सफाई की, निखरा प्राचीन जलस्रोत

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सेवा कार्य करते हुए शहर के जोश्या का खेडा स्थित प्राचीन जल स्रोत्र महादेव के कुंड पर सेवा कार्य किया।

less than 1 minute read
May 30, 2025
कापरेन. अमृतमं जलम् अभियान में प्राचीन महादेव कुंड पर सफाई कार्य करती छात्राएं।

कापरेन. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सेवा कार्य करते हुए शहर के जोश्या का खेडा स्थित प्राचीन जल स्रोत्र महादेव के कुंड पर सेवा कार्य किया। छात्राओं ने कुंड की सीढ़ियों की साफ सफाई कर जमा गंदगी को बाहर निकाला और पानी से धुलाई की। कुंड के पानी में जमा खरपतवार, गंदगी बाहर निकाली जिससे कुंड का पानी दमकने लगा। विद्यालय के वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर संचालित हो रहा है। बीते सप्ताह में छात्राओं द्वारा शिविर में विभिन्न सेवा कार्य किए गए। वहीं शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान से प्रेरित होकर प्राचीन जलस्रोत्रों को संवारने सहेजने और देखरेख करने के लिए सेवा कार्य किया।

शिविर प्रभारी मंजू पांचाल ने बताया कि छात्राओं ने तगारी, फावडा, झाड़ू आदि से कुंड की सीढ़िया पर जमा कूड़ा करकट व खरपतवार को साफ किया और बाहर निकाला। सेवा कार्य कर छात्राओं ने आमजनों को सामाजिक दायित्व और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया है। सेवा कार्य के दौरान छात्राओं में गजब का उत्साह रहा। गर्मी का मौसम होने के बावजूद छात्राओं ने प्राचीन जल स्रोत महादेव कुंड पर सफाई कर सीढियों पर जमा कचरे को तगारियों से भरकर बाहर निकला बाद में झाड़ू लगाकर कुंड की सफाई की।

Also Read
View All

अगली खबर