बूंदी

मेज नदी की पुलिया पर आया पानी

कस्बे के निकट स्थित मेज नदी की पुलिया बुधवार दोपहर को इस सीजन में तीसरी बार डूब गई। जिससे नैनवा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर जयपुर, कोटा बूंदी की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया।

less than 1 minute read
Sep 04, 2024
खटकड़. मेज नदी की पुलिया पर आया पानी

खटकड़. कस्बे के निकट स्थित मेज नदी की पुलिया बुधवार दोपहर को इस सीजन में तीसरी बार डूब गई। जिससे नैनवा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर जयपुर, कोटा बूंदी की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया। पुलिया के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।

वाहन चालक पुलिया से पानी उतरने का इंतजार करने लगे हैं। दूसरी ओर जावरा रोड पर बारमाता मंदिर के पास सडक़ पर मेज नदी का पानी आने से पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया। इस रोड पर भी आवागमन रुक गया।

Also Read
View All

अगली खबर