Bundi : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने पूछा तो स्कूल के बच्चे नहीं बता पाए राजस्थान के राज्यपाल का नाम
Also Read
View All
कस्बे के निकट स्थित मेज नदी की पुलिया बुधवार दोपहर को इस सीजन में तीसरी बार डूब गई। जिससे नैनवा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर जयपुर, कोटा बूंदी की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया।
खटकड़. कस्बे के निकट स्थित मेज नदी की पुलिया बुधवार दोपहर को इस सीजन में तीसरी बार डूब गई। जिससे नैनवा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर जयपुर, कोटा बूंदी की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया। पुलिया के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।
वाहन चालक पुलिया से पानी उतरने का इंतजार करने लगे हैं। दूसरी ओर जावरा रोड पर बारमाता मंदिर के पास सडक़ पर मेज नदी का पानी आने से पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया। इस रोड पर भी आवागमन रुक गया।