कारोबार

12 IPO और 9 NFO से इस हफ्ते गुलजार रहेगा भारतीय बाजार, ये फैक्टर्स तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा

Upcoming IPOs: इस हफ्ते चार मेनबोर्ड और 8 एसएमई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, 14 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

2 min read
Aug 04, 2025
इस हफ्ते कई आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। (PC: Gemini)

भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते भी उठापटक जारी रहने की आशंका है। कमजोर जॉब डेटा और डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ से शुक्रवार को अमरीकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते एयरटेल, एलआइसी, बीएचईएल, डीएलएफ, टाइटन सहित दर्जनों बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी और कुछ कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन्स भी निवेशकों का ध्यान खींचेंगे। "साथ ही, ट्रंप टैरिफ की घोषणा से वैश्विक चिंताएं भी शेयर बाजार को प्रभावित कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें

किसी शेयर का 10वां हिस्सा भी खरीद पाएंगे आप, भारत में जल्द शुरू हो सकती है Fractional Trading, जानिए क्या है यह?

रेपो रेट पर आएगा RBI का फैसला

इसके अलावा, 6 अगस्त को आरबीआई के ब्याज दर संबंधी फैसले के साथ ही केंद्रीय बैंक की महंगाई, लिक्विडिटी और ग्रोथ आउटलुक पर की जाने वाली टिप्पणी भी निवेशकों को अहम संकेत देगी। मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "अमेरिकी टैरिफ, मिश्रित तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बढ़ती बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन मोड में रह सकता है।"

कब रुकेगी विदेशी निवेशकों की बिकवाली?

खेमका ने कहा, "पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और व्यापार से जुड़ी वैश्विक चिंताओं ने बाजार में नकारात्मक माहौल बनाया था। इस सप्ताह ये सभी कारक मिलकर बाजार की दिशा तय करेंगे। भारत-अमरीका के बीच अगले दौर की बातचीत में अगर कोई समझौता होता हो, तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुक सकती है।"

आइपीओ और MF मार्केट में हलचल

इस हफ्ते आइपीओ मार्केट और म्युचुअल फंड बाजार गुलजार रहने वाला हैं। मेनबोर्ड में चार और एसएमई सेगमेंट में 8 आइपीओ लॉन्च होंगे। ये 12 कंपनियां आइपीओ से 9200 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। वहीं, 14 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। इसके अलावा, 4 से 6 अगस्त के बीच म्युचुअल फंड की कुल 9 नई स्कीमें बाजार में लॉन्च होगी। इनमें जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल के 5 नए इंडेक्स फंड फंड्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, ग्रो के दो फंड और एसबीआई और बड़ौदा बीएनपी परिबास का एक-एक फंड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

पीछे छूटा ट्रंप के टैरिफ का डर, Share Market में फिर से आई बहार, ऑटो और मेटल शेयरों में भारी खरीदारी

Published on:
04 Aug 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर