कारोबार

Gold-Silver Price: सोना की कीमतों में भारी उछाल, जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

Today Gold Rate Hike: अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो पहले आज (6 मार्च 2025) के ताजा भाव जरूर चेक कर लें।

2 min read
Mar 06, 2025

Gold-Silver Price Today: इंडियन शेयर मार्केट (Share Market) में कई महीनों के रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं। इस दौरान भारतीय निवेशकों (Indian Investors) को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। निफ्टी (Nifti) 50 से लेकर सेंसेक्स (Sensex) का हाल खराब है। और इसका असर गोल्ड प्राइस (Gold Price) में देखने को मिल रहा है। आज यानी 6 मार्च को गोल्ड के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। बात दें 10 ग्राम सोने का भाव 600 रुपये तक महंगा हुआ है। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज के भाव जाने लें।

सोने-चांदी के भाव में उछाल

आज को देश के बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 87,900 रुपये के आसपास और 22 कैरेट गोल्ड 80,600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 97,900 रुपये के स्तर पर है।

अन्य शहरों में सोने का भाव

शहर24 कैरेट गोल्ड रेट (₹)
मुंबई₹90,160
चेन्नई₹86,305
नई दिल्ली₹90,423
हैदराबाद₹86,480
बैंगलोर₹86,130
कोलकाता₹89,021
पटना₹87,471
चंडीगढ़₹88,242
लखनऊ₹89,074
जयपुर₹87,620

बढ़ोतरी का कारण

वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और व्यापार तनाव का प्रभाव सोने की कीमतों में देखा जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मेक्सिको और चीन पर नए टैक्स लगाने की घोषणा के बाद बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई। इससे निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश (Safe Haven Asset) के रूप में चुना, जिससे इसकी मांग और कीमतों में उछाल आया। इसके अलावा, चीन और कनाडा ने भी अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने की बात कही, जिससे बाजार में और अस्थिरता बढ़ गई और सोने की कीमतें और चढ़ गईं।

चांदी में बनी हुई स्थिरता

जहां सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वहीं चांदी के भाव में खासा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। चांदी की प्राइस में स्थिरता बनी हुई है।

Updated on:
06 Mar 2025 01:30 pm
Published on:
06 Mar 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर