
Mutual Fund Investment Tips: आज के समय में सभी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Investment) का जरिया ढूंढ रहें हैं। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का बेहतरीन ऑप्शन है और एसआईपी (SIP) इसका सशक्त साधन है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपने सही वित्तीय विकल्प चुना है। इसमें निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। इसके साथ ही इसमें उच्च रिटर्न (High Returns) भी मिल सकता है। ऐसे में कई निवेशक (Investors) इस फंड में निवेश करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जो बाद में उन्हें महंगा पड़ सकता है।
म्यूचुअल फंड एक प्रकार का निवेश साधन है जिसमें निवेशक अपनी बचत को एक साथ जोड़कर एक पेशेवर फंड मैनेजर के द्वारा संचालित किया जाता है। यह फंड विभिन्न वित्तीय उपकरणों, जैसे स्टॉक्स (शेयर), बांड्स, और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करता है। म्यूचुअल फंड का उद्देश्य यह होता है कि निवेशक की राशि को एक विविध पोर्टफोलियो में निवेश करके जोखिम को कम किया जाए और अधिक लाभ कमाने की कोशिश की जाए।
जल्दबाजी न करें
किसी भी तरह का निवेश करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि जल्दबाजी आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन आता है।
SIP बंद नहीं करना
कई बार निवेशक एसआईपी (SIP) स्कीम को बंद कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको फंड से बार बार निकासी भी नहीं करनी चाहिए। एसआईपी पर आपको कंपाउंट इन्टरेस्ट मिलता है। अगर आप बार-बार निकासी करते हैं तो यह आपके ब्याज दर को भी प्रभावित करता है।
बाजार में गिरावट
कई बार निवेशक शेयर बाजार में हो रही गिरावट से घबरा कर फंड से निकासी कर देते हैं। निवेशक को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। एक्सपर्ट भी कहते हैं कि निवेशकों को शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए।
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट
SIP की शुरुआत हमेशा लॉन्ग टर्म की सोच के साथ करें। शॉर्ट टर्म में आपको मनचाहा रिटर्न नहीं मिल सकता है।
Updated on:
01 Mar 2025 04:07 pm
Published on:
01 Mar 2025 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
