Bharat Bandh: कई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। यूनियनों के अनुसार, इस हड़ताल में 25 करोड़ वर्कर्स हिस्सा ले सकते हैं।
Bharat Bandh: किसानों और ग्रामीण श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों समेत कई केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी बंद बुलाया है। इसे भारत बंद नाम दिया गया है। 9 जुलाई यानी बुधवार को यह हड़ताल होने वाली है। यह हड़ताल उन सरकारी पॉलिसीज के खिलाफ हो रही हैं, जिन्हें यूनियनें एंटी-वर्कर और प्रो-कॉरपोरेट मानती हैं। देश के ग्रामीण हिस्सों से किसानों और मजदूर वर्ग द्वारा हड़ताल में हिस्सा लेने की संभावना है। आयोजकों का मानना है कि इस हड़ताल में फॉर्मल और इनफॉर्मल सेक्टर्स से 25 करोड़ से अधिक वर्कर्स हिस्सा ले सकते हैं।
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अमरजीत कौर ने मीडिया से कहा, 'हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक वर्कर्स के हिस्सा लेने की संभावना है। देशभर से किसान और ग्रामीण वर्कर्स भी हड़ताल में हिस्सा लेंगे।' वहीं, हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, 'बैंकिंग, पोस्टल, कोल माइनिंग, फैक्ट्रीज, स्टेट ट्रांसपोर्ट सर्विस भी हड़ताल से प्रभावित होगी।'
देशभर में बैंकों की छुट्टी आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के आधार पर होती है। इसके अलावा राज्य जब सरकारी छुट्टी की घोषणा करते हैं, तो उस राज्य में बैंक बंद रहते हैं। चुनावों के समय जिस विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होते हैं, उस दिन उस क्षेत्र के बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट में 9 जुलाई शामिल नहीं है। ऐसे में 9 जुलाई को देशभर में बैंक खुले रहेंगे।
12 जुलाई 2025 को दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 जुलाई 2025 को बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई 2025 को हरेला त्योहार के चलते देहरादून जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई 2025 को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई 2025 को केर पूजा के चलते अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 जुलाई 2025 को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2025 को रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
28 जुलाई 2025 को द्रुक्पा त्से-जी के चलते गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।